टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे, की प्रसंशा
खागा (फतेहपुर)धाता विकास खण्ड क्षेत्र के श्री बच्चू राम,राम स्वरूप सिंह विद्यालय अढौली में ग्राम प्रधान श्रीमती गीता देवी के नेतृत्व में टेबलेट वितरण समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे छात्र छात्राओं ने सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा किया। और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ 0 मूलचंद्र पाल ने किया।तथा कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत अढौली महाविद्यालय में सरकार द्वारा प्राप्त छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरण करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती गीता देवी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अनेकों लाभकारी योजनाएं मुहैया कराई जा रही है। जिनमें से टेबलेट वितरण योजना यह शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य योजना है। इससे छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारी जानकारियां व सुविधाएं एवं सहयोग मिलेगा। इसके सदुपयोग से छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा। और इन्होंने कहा है कि परास्नातक ( एम0 ए0)उत्तरार्ध के 19 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया है। जिनमें से 12 छात्र व 7 छात्राएं समलित है।वही छात्र छात्राओं ने सरकार की स्वर्णिम योजना द्वारा उपलब्ध टेबलेट पाकर सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा किया। और खुशियों का इजहार किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ 0 मूलचंद्र पाल, प्रवक्ता डॉ 0 विनय कुमार सिंह, डाक्टर लाल बहादुर सिंह यादव, डाक्टर लाल साहब गौतम सहित अन्य समस्त स्टाप मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट