रविवार की शाम आंधी के बाद बदहाल हुई विद्युत व्यवस्था में 20 घंटे बाद नहीं हुआ सुधार
इमामगंज कौशाम्बी* विद्युत विभाग के अधिकारी योगी सरकार के व्यवस्था में किरकिरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं विद्युत कार्यालय चायल क्षेत्र के सैता पावर हाउस इलाके में अवर अभियंता सहायक अभियंता की लापरवाही प्रतिदिन सामने आ रही है इलाके में रोस्टर से विद्युत सप्लाई नहीं दी जाती है फाल्ट ठीक करने के नाम पर बार-बार विद्युत ट्रिपिंग की जाती है जिससे आम जनता आजिज आ चुकी है विद्युत चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का जमकर शोषण होता है जांच के दौरान झूठे आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज कराए जाने की धमकी देकर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली हो रही है जिससे इलाके की जनता विद्युत विभाग के कारनामे से परेशान हो चुकी है विभाग के अधिकारी भी बेईमान अवर अभियंता और सहायक अभियंता के कारनामों को संज्ञान लेकर कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं
मूरतगंज क्षेत्र में रविवार की शाम आंधी के बाद विद्युत तार टूट गई है लेकिन विभाग के अधिकारी इलाहाबाद शहर के आलीशान बंगले में एसी रूम में आराम फरमा रहे हैं आम जनता विद्युत कटौती से जूझ रही है विभाग में शिकायतों के निस्तारण के लिए मोबाइल फोन का जवाब देने वाला कोई अधिकारी मौजूद नहीं है आंधी में तार टूट जाने के बाद 20 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक टूटी हुई विधुत तार को ठीक करने विद्युत अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं सब स्टेशन विद्युत टाटा पावर हाउस में अवर अभियंता और सहायक अभियंता की घोर लापरवाही उजागर हो रही है 15 दिन पूर्व हाई वोल्टेज 11000 की तार टूट कर गिर चुकी थी जिसे सही से जोड़ा नहीं गया था जिससे फिर वह टूट कर गिर गयी।लेकिन अभी तक काफी समय बीत जाने के बाद भी हाई वोल्टेज विद्युत तार को जोड़ा नहीं गया है विद्युत अधिकारियों की तानाशाही मनमानी के चलते योगी सरकार की छवि पर बदनुमा धब्बा लग रहा है सरकार को इन बेईमान अधिकारियों के कारनामों को संज्ञान लेकर व्यवस्था सुधार किए जाने की जरूरत है।