Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है – जिलाधिकारी अनुराग पटेल

बांदा, 18 जून, 2022

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसलिए समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 110 राजस्व, 15 पुलिस, 17 विकास विभाग, 02 विद्युत विभाग सहित कुल 173 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 29 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। थाना, तहसील/ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें, क्योंकि मा0 मुुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त हो और ज्यादा शिकायतें संज्ञान में आने पर सम्बन्धित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शिकायतों को लम्बित न रखा जाये, उनका तत्काल गुणात्मक निस्तारण करना सुनिश्चित करें और आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक तथा सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि जिससे जो भी सम्बन्धित कार्य हैं चकबन्दी, पैमाइस, नाप, कब्जा तथा अतिर्क्रमण मुक्त अभियान चलाकर कराया जाए। ज्यादातर

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी बांदा श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बबेरू सुरभि शर्मा, उपायुक्त मनरेगा श्री राघवेन्द्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी बबेरू, तहसीलदार बबेरू श्री अजय कटियार, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!