झांसी

झांसी विधानसभा गरौठा के गांव गुढा में किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल किसान पंचायत हुई

लोकेशन झांसी,

झांसी विधानसभा गरौठा के गांव गुढा में किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में 2021 खरीफ फसल मुआवजा बीमा क्लेम वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय महंगाई बिधुत कटौती आदि समस्याओं पर चिंतन मंथन करते हुए किसानों ने आंदोलन की रणनीति बनाइ, पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा साहब 1 साल हो गए हमारी उर्द तिली मूंग मूंगफली की फसल नष्ट हुई थी जिसका सरकार ने अभी तक ना मुआवजा दिया ना बीमा क्लेम दिया हमारी फिर से खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया खेतों में लागत लगाने के लिए पैसे नहीं है इस महंगाई में डीजल महंगा हो गया अगर सरकार समय पर हम को मुआवजा दे दे तो फसल की बुवाई में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी वरना कर्जा लेकर फसल की बुवाई करनी पड़ेगी। किसान भागीरथ ने बताया विकलांग पेंशन नहीं आ रही वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है हमारे गांव में कई ऐसे लोग विकलांग हैं जिनको पेंशन नहीं मिल रही है और बृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं दी जा रही है। किसान परमलाल ने बताया प्रधानमंत्री आवाज स्वच्छ शौचालय का लाभ गरीब किसानों को नहीं मिल रहा है हम लोगों को आवास स्वच्छ शौचालय दिलाया जाए। किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा किसानों की समस्याओं का निराकरण करने में अधिकारी व क्षेत्रीय प्रतिनिधि पूरी तरह नाकाम किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है किसान की सुनने वाला कोई नही है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील में सालों साल बीत जाने के बाद बीमा क्लेम व बर्बाद फसलों का मुआवजा सरकार देने में पूरी तरह नाकाम है किसान सरकारी योजनाओं के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन सम्मान निधि विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीण अंचलों में किसान परेशान है। परिहार ने कहा सरकार की नाकामी के चलते किसानों की उपज का सही मूल्य न मिलने से किसान अपने आपको आज ठगा सा महसूस कर रहा है समस्याओं का निराकरण ना होने पर 15 दिनों बाद जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से परमलाल महादेव प्रसाद आत्माराम नजीर खान कामता प्रसाद लल्लू घनश्याम उत्तम प्यारेलाल बेधड़क हरिदास लक्षीराम हरलाल रामदास सुमित् जय हिंद परम सीताराम कामता मकुंदी किशुन जहूद खां हरिदास हरगोविंद आलम खेमचंद हीरालाल रामचरण हीरालाल भज्जू महेश कटरा वाले नजीर खान चंद्रभान दिल्लीपथ राकेश धनीराम दिल्ले गयादीन रामकटोरी प्रेम दूलेया शीला देवी भागीरथ हरबी देवी प्रभादेवी रजनी देवी रेनका देवी हरिश्चंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!