कौशाम्बी

बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा एक की मौत एक गंभीर घायल

बीच सड़क पर डीजे की धुन पर नाच रहे बारातियों के चलते हुआ दर्दनाक हादसा

कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिलाधिकारी आवास से चंद कदम की दूरी पर बुधवार की रात्रि बाइक सवारो को ट्रक चालक ने रौंद दिया है जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है डीजे की धुन पर बीच सड़क पर नाच रहे बाराती हादसे के मुख्य कारण बने हैं

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कस्बे के रहने वाले सलमान उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र खुर्शीद आलम के बहन की 24 मई को शादी कार्यक्रम था इसी शादी कार्यक्रम में उनके बुआ का बेटा मोहम्मद समीर निवासी सड़वा भी आया था शादी कार्यक्रम खत्म होने के बाद 25 मई की रात्रि लगभग 10:00 बजे सलमान अपने बुआ के बेटे मोहम्मद समीर के साथ बाइक से किसी काम से समदा की ओर जा रहे थे इसी बीच मंझनपुर के एक गेस्ट हाउस के बाराती डीजे की धुन पर बीच सड़क पर नाच रहे थे जिससे फोरलेन की इस सड़क में टूलेन का रास्ता बंद कर दिया गया और एक साइड के 2 लेन की सड़क पर दोनों तरफ के वाहनों को आना जाना शुरू करा दिया गया इसी बीच बाइक सवार सलमान ने दूसरे लेन से निकलने की कोशिश की लेकिन तेज गति ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर सलमान की मौत हो गई और हादसे में उसके बुआ का बेटा मोहम्मद समीर गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घायल समीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पोस्टमार्टम हाउस से मृतक का शव उनके घर पहुंच चुका है जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है ट्रक से बाइक के हादसे के बाद डीजे संचालक सहित बराती मौके से भाग खड़े हुए हैं डीजे संचालक और बारातियों को भय था कि कहीं पुलिस उन्हें भी जांच के दायरे में न शामिल कर ले बीच रोड पर घंटों बारातियों का नाचना आए दिन हादसों का कारण बन रहा है यह गंभीर चिंतन का विषय है और बरात के नाम पर सड़क जाम करना यातायात बाधित करना यह गंभीर अपराध है और आयोजकों के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की जरूरत है।

error: Content is protected !!