देवरिया

देवरिया में थानेदारों के स्थानांतरण में जनता की राय के अतिरिक्त अन्य फैक्टर भी

देवरिया। डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बीती रात जनपद के 15 थानेदारों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। कुछ लोगों का यह कहना है कि स्थानान्तरण से पूर्व जनता की राय ली गयी थी और जिन्हें जनता ने नापसन्द किया, उनका स्थान्तरण हुआ है। स्थान्तरण लिस्ट देखने के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता की ओपिनियन के अतिरिक्त अन्य भी फैक्टर काम किये हैं। अगर केवल जनता की ओपिनियन की बात आती तो सबसे कम अंक पाने वाले बघौचघाट के प्रभारी उपेंद्र मिश्र को भी हटा दिया गया होता। जनता की ओपिनियन में उपेंद्र मिश्र को सबसे कम 133 अंक मिले थे। बरहज के निरीक्षक टी जे सिंह मात्र 138 अंक पाये थे। उन्हें बरहज से हटा कर तरकुलवा का प्रभारी बना दिया गया। बरहज में पथरदेवा चौकी प्रभारी जय शंकर मिश्र को तैनात किया गया है। एकौना के एसओ श्याम लाल को 139 अंक मिले थे, उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया। उनकी जगह पर गौरी बाजार के एस एस आई दीपक कुमार को भेजा गया है। लार के प्रभारी बरजोर सिंह को 145 अंक मिले थे। उन्हें पुलिस लाइन में भेजकर उनकी जगह तरकुलवा के प्रभारी नवीन सिंह को लार का चार्ज दिया गया। भाटपार से सन्तोष कुमार को भटनी भेजकर उनकी जगह पर पुलिस लाइन से जितेंद्र सिंह को भाटपार का प्रभारी बनाया गया है। भटनी के थानेदार रहे गोपाल पांडेय को ए एच टी यू का प्रभारी बनाया गया। महुआडीह से बिपिन मलिक को हटाकर गौरीबाजार का चार्ज दिया गया। उनकी जगह मईल एसओ प्रमोद सिंह को महुआडीह का एसओ बनाया गया। मईल में अनिल कुमार को भेजा गया, जो रामपुर कारखाना में तैनात थे। अब रामपुर कारखाना का काम जेल रोड चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी देखेंगे। बरियारपुर से आशुतोष कुमार को पुलिस लाइन भेजकर उनकी जगह पर ए एच टी यू प्रभारी मनोज प्रजापति को भेजा गया है।
कुल मिलाकर डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र जनपद में बेहतर पुलिसिंग,जनता को न्याय,अपराधमुक्त जिला बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। काफी हद तक सफल भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!