संजय कुमार मिश्रा।
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, यहां तक कि पशु पक्षी भी लू की थपेड़ों से बेहाल हो गए हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से संपूर्ण जनपद में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है, जिसको लेकर जहां आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों का लू के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, लोग अपने को घरों में कैद किए हुए हैं ।सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक गर्मी का निरंतर असर मानव जीवन पर देखा जा रहा है। उधर बिजली की कटौती भी विभाग द्वारा की जा रही है ,जिसके कारण मानव जीवन पर बुरा असर पड़ गया है। बिजली, पानी की गंभीर समस्या ग्रामीणों पर हो गई है। लोगों द्वारा गर्मी के दिनों में लोगों को पानी पिलाने ,सरबत पिलाने जैसे पुनीत कार्य भी किए जा रहे हैं।