कौशाम्बी

क्षेत्राधिकारी के साथ कोतवाल ने किया कस्बे में पैदल गस्त

कौशांबी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अपराध मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के साथ प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर विनोद कुमार सिंह ने हमराही पुलिस बल के साथ मंझनपुर कस्बा क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा का एहसास कराया है। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों की पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की और लोगों को हिदायत दिया कि बेवजह सड़कों पर घूमना लोग बंद कर दें पैदल गश्त के दौरान उन्होंने कहा कि वाहन चालक वाहनों को नियंत्रण में चलाएं जिससे दुर्घटना को रोका जा सके इस दौरान उन्होंने थाना पुलिस को निर्देशित किया है कि तेजगति से वाहन चलाने वाले चालकों पर कठोर कार्यवाही की जाए और वाहनों के अभिलेखों की जांच पड़ताल की जाए पैदल गश्त के दौरान सीओ ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और अपने सभी अभिलेख साथ में लेकर चले उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मांगने पर पुलिस वालों को वाहनों के अभिलेख दिखाएं पैदल गश्त के दौरान लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत की गई।

 

error: Content is protected !!