Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह सम्पन्न

ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह सम्पन्न

ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा का प्रथम नागरिक– राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह

खागा (फतेहपुर) हथगाम ब्लाक परिसर में विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष देव शरण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामा शास्त्री व प्रति निधि मनभावन शास्त्री व कार्यक्रम का संचालन मास्टर शिव शरण बन्धू ने किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम ब्लाक के नवनिर्वाचित 75 ग्राम प्रधानों व 94 क्षेत्र पंचायतों का सम्मान समारोह करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा है कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा का प्रथम नागरिक होता है। जिसका दायित्व पूरे गांव सभा के विकास की ओर ध्यान रखता है। कहीं भी गली ,सड़क, आरसीसी व नाली का वगैर दोषपूर्ण के कार्य कराना होता है। जिससे गांव का चौमुखी विकास हो पहली जिम्मेदारी की ग्राम प्रधान की ही होती है ।और बगैर दोषपूर्ण के कार्यों का अंजाम देना चाहिए ।जो गांव की समस्याओं को भलीभांति प्रधान ही जानते हैं । और इन्होंने कहा है कि गांव का कैसे विकास हो क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र के विधायक से मिल करके गांव के चौमुखी विकास के लिए कटिबद्ध रहता है ।और पर्यावरण को बनाए रखें। गांव में नालियां हो जिससे कि गांव का पानी निकल सके। और गांव साफ सुथरा बना रहे । और गंदगी ना रहे जिससे गांव की जनता स्वस्थ निरोगी बनी रहे।तथा इन्होंने कहा कि ब्लॉक ,जिला, तहसील, प्रदेश, भारत देश स्वस्थ रहें। प्रधान की जिंदगी पूरे समाज के लिए एक दर्पण की तरह होता है। उसका निजी स्वार्थ कुछ भी नहीं होता, वही आदर्श प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य कहलाता है।वही नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री ने अपने संबोधन में समस्त प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य का आभार प्रकट करते हुए शुभकामनाएं दिया।
इस मौके पर राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामा शास्त्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष देव शरण सिंह, अनिल शुक्ला, कल्लू महराज, अंजनी बाजपेई सभासद, लालू सिंह ,बबलू सिंह, राम शरण साहू, लक्ष्मी साहू ,लाखन सिंह ,शकील अहमद ,मोहसिन हसन, गणेशी लाल साहू ,लल्ला सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!