Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

आगनबाडी कार्यकत्रियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर में हुवा सम्पन्न

आगनबाडी कार्यकत्रियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम – कृषि विज्ञान केन्द्र, फतेहपुर ।
कृषि बिज्ञान केन्द्र थरियाव, फतेहपुर मे बाल पुष्टाहार व महिला पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत आगनवाडी कार्यकत्रियो का क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे श्री मती शोभा अग्रवाल , उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम भाजपा जनपद फतेहपुर उपस्थित रही । प्रशिक्षण मे डा० साधना वैश ने बताया कि गाव मे बच्चे एवं महिलाए कुपोषित न रहे सभी को स्वास्थ्यबर्धक भोजन अपने प्रबन्धन से मिल सके इसकी जागरूकता एवं तकनीकी जानकारी से दक्ष करने हेतु आगनबाडी कार्यकत्रीयो को प्रशिक्षित किया गया। डा० देवेन्द्र स्वरूप प्रभारी अधिकारी ने कहा कि आगनबाडी कार्यकत्रियो को प्रशिक्षित करने का उदशेश्य है कि प्रत्येक आगनबाडी कार्यकत्री 1000 परिवार को प्रशिक्षित कर कुपोषण से बचायेगी।
कृषि विज्ञान केन्द्र एक ज्ञान का केन्द्र है जहा से ज्ञान लेकर अपने खानपान मे सुधार करे तथा सुरक्षित खाद्यान्न का उत्पादन हो लोगो को जागरुक करके स्वस्थ्य भोजन ले । डा० स्वरूप ने स्वास्थय सुरक्षा हेतु स्वच्छ दुग्ध उत्पादन , देशी गाय पालने की सलाह दी , मुर्गी पालन ,बकरी पालन की जानकारी दी ।
जितेन्द्र सिंह वैज्ञानिक, फसल उत्पादन ने पोषण सुरक्षा हेतु जैव संबर्धित फसलो एवं सब्जियो के उत्पादन तकनीकी पर विस्तृत जानकारी दी । डा० जगदीश किशोर वैज्ञानिक, फसल सुरक्षा ने मशरुम उत्पादन करने एवं उसके महत्व पर जानकारी दी।
डा० नौशाद आलम ने पोषक भोजन हेतु फल एवं सब्जियो के उत्पादन हेतु वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं उपयोग पर जानकारी दी। डा० अलका कटियार ने पोषक रसोई बागवानी कैसे बनाये एवं सब्जी तथा फल वृक्ष लगाने पर जानकारी दी। श्री सचिन शुक्ला मौसम वैज्ञानिक ने मौसम आधारित फसल चयन कर सब्जी एवं अन्न उत्पादन की जानकारी दी । सभी आगबाडी कार्यकत्रियो को के वी के मे स्थापित इकाइयो का भ्रमण कराया गया ।
गाँवो मे हर परिवार को शुद्ध सब्जी एवं फल मिले तथा पोषक भोजन से लोग स्वावलम्बी हो सके कृषि विज्ञान केन्द्र प्रयासरत है।
कार्यक्रम का संचालन डा० जितेन्द्र सिंह कृषि वैज्ञानिक ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!