पंचायत ऑपरेटर भर्ती में सीएससी वीएलई को दी जाए प्राथमिकता डीएम को ज्ञापन सौंपा
पंचायत ऑपरेटर भर्ती में सीएससी वीएलई को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की गई। इस संबंध में डीएम को संबोधित ज्ञापन वीएलई भाइयों ने ज्ञापन सौंपा।
वीएलई यूनियन ने कहा कि पंचायत ऑपरेटर भर्ती में सीएससी वीएलई पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं कोविड टीकाकरण,आयुष्मान कार्ड,आर्थिक जनगणना, पीएमजी दिशा,किसान सम्मान निधि, प्रमाण पत्र ,बैंकिंग सर्विस आदि को गांव गांव तक पहुंचा रहे हैं ।उनके साथ न्याय कर उनको इस पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएं। सीएससी वीएलई को पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर इत्यादि सभी का ज्ञान व अनुभव भी है उन्होंने कहा कि पूर्व से पंचायतवार कार्यरत सक्रिय सीएससी वीएलई को नियुक्ति मिलने से उनके साथ न्याय होगा वही अपने अनुभवों से सभी लक्ष्यों को पूर्ण कर सकेंगे। सभी ग्राम स्तरीय उद्यमी एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद नाजिम,राजीव कुमार,रिजवान अली,मोहम्मद अकरम,महबूब अली,अरविंद सैनी,नाजिम हुसैन, तौकीर रजा सहित अन्य सीएससी वीएलई मौजूद रहे।
Crime 24 Hours
संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट