गोरखपुर

महिला अपनी बच्ची सहित नदी में कूदने जा रही थी, पीआर बी 329 ने महिला बच्ची की बचाई जान

गोरखपुर,

चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चक में रोहिन नदी पर बने पक्के पुल से महिला अपनी पुत्री सहित नदी में कूद कर जान देने का प्रयास कर ही रही थी कि अगल बगल के लोगो व समय से पहुंची पी आर बी के जवानो ने दोनो को सुरक्षित बचा कर घर पहुंचा दो जाने बचाने में अहम भूमिक निभाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चक निवासी राम सिंह की पत्नी उर्मिला देबी अपनी लड़की को साथ लेकर शनिवार सुबह लगभग 11 बजे परिवार में कहासुनी को लेकर अचानक रामपुर पुल से रोहिन नदी में कूदकर जान देने चली गयी मौके पर पहुची पीआरवी 329 की पुलिस के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गयी ग्रामीणो के अनुसार राम सिंह, उनकी माँ व पत्नी उर्मिला देवी में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिससे छुब्ध होकर उर्मिला देवी व उसकी बेटी रेशमा गांव पास ही रोहिन नदी पर बने पुल से नदी में कूदकर जान देने चली गयी वहा पहुचकर मां और बेटी आपस मे साड़ी व सूट एक मे ही बाधकर नदी में कूदने जा रही थी तभी वहां पुल पर पेंट कर रहे लोगों ने रोक दिया उसके बाद महिला व उसकी बेटी पुल के नीचे नदी के किनारे पर चली गयी वहा से नदी में छलांग लगाने वाली थी कि उधर से ही गुजर रही डायल 112 पीआरवी 329 के दरोगा दुर्गा प्रसाद तिवारी ,संतोष कुमार यादव ,भुवनेश्वर सिंह उधर से गुजर रहे थे यह कृत्य सुन तुरंत मौके पर पहुचकर तत्परता दिखाते हुये महिला व बच्ची को नदी में कूदने से पहले ही सकुशल बचा लिया इसके बाद पीड़ित महिला से यह कदम उठाने के कारणों को पूछा गया तो उसने बताया कि हमारे पति राम सिंह नशे के आदी है आये दिन नशा कर हमसे व बच्चो से मारपीट करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!