फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत हथगाम् के वार्ड नंबर 10 में पेयजल की समस्याओं से सैकड़ों लोग जूझ रहे हैं l जिसमें बताया जा रहा है कि ई, ओ, हथगाम् मोहिनी केशरवानी ने एक उदय नाम के व्यक्ति के शिकायत करने पर समर्सिबल बोर से मोटर निकलवा लिया और यह कहा गया कि इसमें हैंड पाइप लगाया जाएगा यह कहकर आश्वासन दिया लेकिन आज 4 दिन हो गए अभी तक इस समस्या का समाधान ई ओ मोहिनी केसरवानी महोदय द्वारा नहीं कराया गया सैकड़ों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और यह भी बताया जा रहा है कि हथगाम नगर में ऐसे सैकड़ों समर्सिबल लगे हुए हैं लेकिन ई ओ मोहिनी केसरवानी महोदय ने और किसी भी समर्सिबल को नहीं हटवाया जबकि निकाले गए समर्सिबल के पास 200 मीटर में कोई पेयजल की व्यवस्था नहीं है ऐसी समस्याओं से वहां रहने वाले लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है लोगों ने यह भी कहा कि ई ओ मोहिनी केसरवानी महोदय द्वारा पक्षपात का व्यवहार किया जा रहा है और हथगाम टाउन में यदि और किसी समर्सिबल की मोटर निकलवाई गई होती तो जनता के बीच में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं उत्पन्न होता lजबकि सभासद महोदय राजेश जी से बात करने पर उन्होंने भी यह कहा कि ई ओ महोदय के द्वारा पक्षपात का व्यवहार किया जा रहा है l
फतेहपुर से अनूप की रिपोर्ट l