उत्तर प्रदेश बांदा

कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व प्राधिकरण के सचिव व उद्योग व्यापारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक ली

जनपद बांदा।

बांदा विकाश प्राधिकरण महायोजना 2031 का ड्राफ्ट का प्रस्तुतिकरण ISPER संस्था के जनरल सेक्रेटरी श्री के० सुरजीत सिंह एवं उनके अन्य प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त कार्यालय में स्टैक होल्डर्स के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया , जिसमे निम्नानुसार संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया –

1- आर्किटेक्ट / इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि।
2- क्रेडायी एवं बिल्डर्स के प्रतिनिधि।
3- उद्यमी / औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि।
4- जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि।
5- चिकित्सक संघ के प्रतिनिधि।
6- व्यापार / ट्रांसपोर्ट संगठन के प्रतिनिधि।
7- शिक्षण संस्थानों संगठन के प्रतिनिधि।
8- मा० जन प्रतिनिधिगण।

बैठक में प्राधिकरण के आर्किटेक्ट , उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि श्री मनोज जैन, श्री अमित सेठ भोलू , प्राधिकरण सदस्य श्री प्रेम नारायण द्विवेदी एवं श्री विवेकानंद गुप्ता, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि श्री अंकित कुशवाहा एवं श्री नवल किशोर चौधरी , वकीलों के प्रतिनिधि , मैरिज हॉल / होटलों के प्रतिनिधि एवं श्री सादिक जमा खां आदि उपस्थित हुए। इनके द्वारा ISPER के सदस्यों के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। महायोजना 2031 की अग्रिम कार्यवाही हेतु श्री एन० के० पुस्कर्णा, सहयुक्त नियोजक झांसी व ISPER के सदस्यों को अग्रिम कार्यवाही किए जाने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए।

उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार सिंह आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा / अध्यक्ष बांदा विकाश प्राधिकरण बांदा द्वारा की गई। बैठक श्री आनंद कुमार सिंह जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष बांदा विकाश प्राधिकरण , श्री बाबू सिंह सचिव बांदा विकाश प्राधिकरण , श्री आर०पी० द्विवेदी अधिशाषी अभियन्ता बांदा विकाश प्राधिकरण एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में की गई।

Crime 24 Hours
संवाददाता – रजनीश कुमार

error: Content is protected !!