अलीगढ़

प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर अंखन में प्रधानाध्यापिका कनिका सोनी द्वारा शिक्षा मित्र के ऊपर ज्यादती करने का मामला सामने आया

अलीगढ़ के लोधा ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर अंखन में प्रधानाध्यापिका कनिका सोनी द्वारा शिक्षा मित्र के ऊपर ज्यादती करने का मामला सामने आया है जहांँ पर 24 तारीख को प्रधानाध्यापिका कनिका सोनी के बुलाने पर शिक्षामित्र अंजू कुमारी विद्यालय 7:15 पर पहुंँच गई उसके बाद पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के साथ गांँव में जाकर सभी को सूचना दी कि कल 25 जून को कोविड टीकाकरण प्राथमिक विद्यालय में होना है इसके बाद अन्जू कुमारी 25 जून को समय से विद्यालय में उपस्थित होकर टीकाकरण में सहयोग किया और 25 तारीख को ही उन्होंने खुद टीका लगवाया जिसकी वजह से उन्हें रात में बुखार आ गया इसके बावजूद 26 जून 2021 को पुनः टीकाकरण अभियान में वह विद्यालय समय से पहुंँची लेकिन 3 बजे के बाद उन्हें तेज बुखार हुआ जिस पर टीकाकरण टीम ने उन्हें घर जाने की सलाह दी। वह घर 3:56 पर गई उनके विद्यालय से जाते हैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक कनिका सोनी ने उनके रजिस्टर में लाल कलम चलाते हुए 26 जुलाई को अब्सेंट दिखाया जहांँ शिक्षामित्रों को जून माह का एक भी रुपए मानदेय नहीं मिलता फिर भी उन से काम कराना गैरकानूनी है वहीं पर रजिस्टर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कनिका सोनी द्वारा 26 जून को 26 जुलाई दिखाना कितना गलत है ये संबंधित अधिकारी खुद सोचें। क्राइम 24 आवर्स संबंधित अधिकारियों से उक्त प्रकरण की सत्यता के लिए जांच करने की अपील करता है। प्रधानाध्यापिका कनिका सोनी द्वारा किया गया अत्याचार का सबूत यह रजिस्टर खुद है जिस पर उन्होंने 26 जून को 26 जुलाई लिखा हुआ है और कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!