फतेहपुर

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल, पारदर्शिता, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों को दिन मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने विकास भवन सभागार में बैठक

फतेहपुर
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल, पारदर्शिता, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों को दिन मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने विकास भवन सभागार में बैठक की । उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में समन्वय बनाकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है । निर्वाचन को सम्पन्न कराने में हर कर्मचारी की भूमिका अहम रही । आरओ, एआरओ मतगणना के समय लगातार तीन दिन मेहनत से कार्य किया है जिसमे परिणाम अच्छे रहे । उन्होंने कहा कि प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संयम से सूचना संकलन एवं पुलिस बल प्रबन्धन किया है जिनकी मैं भूरी-भूरी प्रसंसा करती हूँ ।
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि तीसरे चरण में हमारे जनपद का चुनाव था कि दौरान कोविड-19 महामारी होने के बावजूद भी चुनाव में लगे कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशन पर अन्य जिलों की अपेक्षा अच्छा कार्य किया है जो आपकी मेहनत का परिणाम है । मुझे आशा है कि आगामी चुनाव में टीम भावना से कार्य करेगे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 70 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रशिक्षु आईएएस निधि बंसल, सीएमओ गोपाल कृष्ण माहेश्वरी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, अपर उप जिलाधिकारी प्रियंका, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, जाफरगंज दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी रूपेश सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, बंदोबस्त अधिकारी विजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 गौतम, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा , जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, एआरटीओ अरविंद कुमार त्रिवेदी , जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, डीपीआरओ अजय आनंद सरोज, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार, उपयुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र , सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अनेक अधिकारियों को प्रसस्ति पत्र दिए गए ।

error: Content is protected !!