खागा फतेहपुर

धाता ब्लाक में पुलिस की कड़ी ब्यवस्था के साथ चुनाव चिन्ह किया गया वितरण

फ़तेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र के धाता ब्लाक परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आवेदन पत्रों की जांच कर अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह वितरण किए गए ।वही उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को संज्ञान में लेते हुए सरकार के नियमों के अनुसार आवेदन पत्रों को जांच कर चुनाव चिन्ह वितरण करवाया गया है। और इन्होंने बताया कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सरकार के आदेशानुसार 35 घंटे तक का लांक डाउन अनुपालन में समस्त दुकानों को बंद कराया गया।सभी स्थानों में पहुंचकर जायजा लिया गया।तथा इन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि घरों से बाहर निकलने से पूर्व मुंह में मास्क लगाएं। और आवश्यकता हो तभी बाहर निकले अन्यथा अपने अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहे।वही सी ओ गया दत्त मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को नियमों का पालन कराया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि नियमों का उल्लघंन करने वालों पर शक्ती के साथ कार्यवाहियां कर दण्डित किया जा रहा है इस मौके पर एस डी एम प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा सहित थानाध्यक्ष व कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!