इटावा सैफई

इटावा में गरजे अखिलेश यादव सरकार पर साधा निशाना

इटावा के सैफई में होली मिलन समारोह में अखिलेश यादव सहित समाजवादियों ने फूलों की होली खेली।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रामगोपाल यादव तेज प्रताप यादव सहित समाजवादी पार्टी का कुनबा मौजूद रहा।इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव का न पहुंचना चर्चा का विषय रहा।अखिलेश ने प्रदेश सरकार के ऊपर जमकर निशाना साध। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने होली की शुभकामनाएं दी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए का किस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इतना भेदभाव हुआ है इतनी नफरत की राजनीति कभी नहीं हुई इसके तमाम उदाहरण है हम कह सकते हैं । शेर बड़े-पले यहाँ। उनको यहां पर ट्रेनिंग किया गया। लायन सफारी शुरू होनी चाहिए लेकिन लायन सफारी इसलिए शुरू नहीं हुई क्योंकि यह प्रदेश का और देश का अट्रैक्शन बनेगा लोग यहां आएंगे रोजगार बढ़ेगा व्यापार बनेगा टूरिस्ट आएंगे पैसा बढ़ेगा यहां के लोग पैसे कमाएंगे। इसलिए जानबूझकर सरकार भेदभाव कर रही है टावर और समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों से जितने भी समाजवादी पार्टियों की योजनाएं कि लेट की गई और अपना ठप्पा लगाने की कोशिश की जा रही है नाम बदलने की कोशिश कार्य की जा रही है हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह होली का त्यौहार इस सरकार का आखिरी होली त्यौहार है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमें अलग-अलग जाति धर्म के लोग एक साथ बैठे हैं सभी लोग त्योहार आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मनाएं हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय संस्कृति यही है कि सभी धर्मों में हम मिल जाएं और दुनिया में शायद ऐसा रंगों का त्योहार कहीं नहीं होता है जैसा भारत के अंदर मनाया जाता है इस त्यौहार में हम एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं यही हमारी संस्कृति है और यह मजबूत परंपरा है यह हमारे समाज की खूबसूरती है यही हमारी गंगा जमुना तहजीब है। हमें अजय संकल्प लेना चाहिए कि ऐसी परंपराओं और संस्कृति का जिंदा रखें यह त्यौहार जिस तरह से खुशी लेकर आए । शिवपाल यादव के बयान पर कहा कि जनता तैयार है भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए हैं और हमें विश्वास है किस किस प्रदेश में भाजपा की सरकार है कहीं यह लोग बेईमानी पर ना होता रहे 3 किसानों के लिए जो कानून बने उनसे खेती बर्बाद हो रही है हम जानना चाहते हैं एक धान की कीमत नहीं मिली मक्का की कीमत नहीं मिला आलू के लिए व्यवस्था नहीं है ऊपर से डीजल पेट्रोल भी महंगा हो गया है कोई जानता था कि इतनी महंगाई हो जाएगी रोजगार नहीं है इस वैश्विक महामारी को डरा कर लोगों का वेतन छीन लिया लोग परेशान हैं इस परेशानी से निकालने की वजह जनता को और परेशान किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!