Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शहीद सैनिकों के आश्रितों तथा पूर्व सैनिकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 

बांदा, 14 जनवरी 2024

रविवार को 8वे भूतपूर्व सैनिक डे (वेटेरन्स डे) के अवसर पर आज जिलाधकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कैंप कार्यालय आवास पर जनपद के 19 शहीद सैनिक के आश्रितो / वीर नारियों और 02 पदक प्राप्त भूतपूर्व सैनिको को अंगवस्त्र, मोमेण्टो, प्रमाण पत्र तथा फूल माला प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने वीर शहीद सैनिकों के परिजनों से उनकी कुशलता एल व हाल-चाल लेते हुए पारिवारिकजनों को हर संभव सहयोग देने के लिए कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सिपाही ओम प्रकाश की पत्नी रन्नो देवी, श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में शहीद हुए बेनी माधव सिंह की पत्नी श्रीमती साधु सिंह, 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर सिपाही सूरजपाल सिंह की पत्नी पान कुंवर, ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए वीर संतोष सिंह की पत्नी विनोद देवी, ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए नायक राजेंद्र प्रसाद की पत्नी सुदामा देवी तथा ऑपरेशन रक्षक जम्मू कश्मीर में शाहिद वीर सिपाही नायब शिवा सिंह की पत्नी अनुराधा देवी एवं 1962 में भारत चीन युद्ध में शहीद हुए कमल किशोर के भाई विपिन बिहारी को एवं सेवा मेडल प्राप्त वीर सिपाही नायक वीरेंद्र सिंह तथा मोo, मुनीश खान को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बांदा कैप्टन (आई.एन.) अजय कुमार कंवर (अ0प्रा0), राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बांदा, अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बांदा, विजय शंकर तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट बांदा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बांदा, अध्यक्ष पूर्व सैनिक परिषद जनपद बांदा कैप्टन एस.बी०सिंह, महामंत्री सूबेदार डी.एस. तिवारी व अन्य भूतपूर्व सैनिको ने प्रतिभाग किया।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!