Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

खागा थाना कोतवाली प्रांगण मे संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न 

 

खागा
फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली प्रांगण में खागा उपजिलाधिकारी नन्द कुमार मौर्य एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण थाना दिवस संपन्न हुआ। जिसमें यह बताना मुश्किल होगा कि कितने आवेदन पत्र प्राप्त हुए क्योंकि जब खागा कोतवाली सीयूजी नंबर पर कॉल कर जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि अभी बता रहे हैं लेकिन दुबारा ना ही फोन उठाया और ना कोई रिपोर्ट बताना जरूरी समझा और हेड कांस्टेबल आशीष कुमार यादव से फोन कर जानकारी लेना चाहा तो इन्होंने भी नहीं बताया। यह थाना दिवस आयोजित हुआ जिसमें सभी क्षेत्रीय राज्स्व विभाग और पुलिस प्रशासन मौजूद थे।उसी में एक भू-माफिया द्वारा जमीन कब्जा का मामला सामने आया। और एक मामला सामने आया जो चार सितंबर को विजयनगर रेलवे स्टेशन रोड पर धारदार हथियार से शुभम् शुक्ल पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ल पर जानलेवा वार किया गया था। वह भी इलाज कराकर थाना दिवस में अधिकारियों से बताया कि मैं कानपुर में इलाज करा रहा था। और मेरे घर में आरोपी के परिवार रिस्तेदार रुपए लेकर सुला समझौता के लिए धमकाने पहुंचे थे। इसलिए हमारे परिवार को खतरा समझ मे आ रहा है उसी के लिए सुरक्षा को लेकर बात भी किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। और खागा कोतवाली इस समय सिपाहियों के भरोसे चल रही है।पीस कमेटी की बैठक भी होती है तो पत्रकारों और संभ्रांत वर्ग के लोगों को सूचना भी नहीं दी जाती है। और दिन दहाड़े धारदार हथियार से शुभम् शुक्ल के ऊपर हमला होता है। जिसमें तीन सौ सात मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। और गाड़ी कोतवाली बीएमडब्लू ले आए हैं। लेकिन किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
आप लोगों को बता दें कि शुभम् शुक्ल के पिता जी ठीक से चलने और बात नहीं कर सकते हैं।

Crime24Hours/संवाददाता हनुमंत सिंह 

error: Content is protected !!