बांदा, 08 अगस्त 2023
आज दिनांक 08.08.2023 को ग्राम विकास फाउंडेशन द्वारा गौमय किसान पाठशाला का आयोजन पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला में किया गया, जिसमे किसानों के लिए अभिशाप बनी अन्ना प्रथा से बचने के लिए प्राकृतिक खेती एवम बर्मी कंपोस्ट के बारे में चर्चा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के तहत डा० अनिल शर्मा ने बताया कि जब प्रत्येक जनमानस प्राकृतिक खेती करेगा तभी जीवन खुशहाल होने के साथ नाना प्रकार के रोगों से मुक्ति भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अन्ना प्रथा तभी मिटेगी जब नस्ल सुधार होगा। श्री शर्मा ने आगे बताया कि सरकार द्वारा गोकुल मिशन योजना के तहत प्रत्येक किसान अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से निःशुल्क सीमेन प्राप्त कर अच्छी नस्ल तैयार कर सकता है और अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। इस कार्यक्रम में राजू शर्मा, जीतू सिंह, भानू सिंह, बाबुली, संजय, हरिशंकर, पप्पू, मलखान, रज्जन, महेश सिंह, लल्लू गौतम, लल्लू पाल कमल पाल रामबाबू, कमलेश, कन्हैया, रामगोपाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट