Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती बडे ही धूमधाम से मनाई गई

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

 

आरक्षण के जनक लोकनायक समता मूलक समाज के स्थापना हेतु 26 जुलाई 1902 को दलित पिछड़ों समाज के आरक्षण के लिए शिक्षा व सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण लागू कराया था आधुनिक भारत में जाति आधारित यह पहला आरक्षण था ऐसे अपने कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती समारोह खागा विधानसभा के खखरेरू थाना अंतर्गत रक्षपालपुर में अपना दल यस कार्यालय में कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष अभय पटेल के अध्यक्षता व मुख्य अतिथि के रुप में (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) वर्तमान राष्ट्रीय सलाहकार जवाहर लाल पटेल इस जयंती समारोह का संचालन मनोज सिंह पटेल के द्वारा किया गया जिसमें कि मुख्य अतिथि के द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा आरक्षण के लिए किए गए अभिन्न योगदान को याद किया गया दलितों व पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ने की बातों पर विस्तार से चर्चा किया इसी क्रम में कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह पटेल के द्वारा बताया गया कि आरक्षण ही दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक अति पिछड़ों को न्याय दिला सकता है 50% नौकरियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आरक्षण ही मात्र व्यवस्था है। अभय पटेल ने बताया छत्रपति महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते हैं इनका जन्म 16 मई 1682 मैं महाराष्ट्र के कोल्हापुर रियासत में हुआ इनकेे बचपन का नाम यशवंतराव था इन्हें एक समाज सुधारक के लिए भी जाना जाता है इनकी मृत्यु 15दिसंबर 1749 को हुई।
इस कार्यक्रम में खागा विधानसभा के अपना दल यस के लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे उनमें वीरेंद्र सिंह,रावेन्द्र पटेल,मोनू पटेल, पुष्पराज पटेल ,अजय पटेल’ कुलदीप सिंह’ शिव सिंह’ रेखा पटेल ‘सपना पटेल’ राकेश कुमार, शिव प्यारे,आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!