फतेहपुर

गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक के प्रयास से गांव पहुंची विद्युत विभाग की टीम

फतेहपुर

मकानों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटवाने व जर्ज़र तारों को बदलवाने के लिए कुछ दिन पूर्व गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया था घेराव समस्या निदान कराये जाने हेतु की थी पुरजोर मांग | जिसके उपरांत आज सुजानपुर गांव पहुंची विद्युत विभाग की टीम | जे.ई एवं अन्य विभागीय कनिष्ठ सहयोगी रहे मौजूद, किया औचक निरीक्षण |*

*मंगलवार को ब्लाक बहुआ के सुजापुर गांव में विद्युत विभाग की टीम पहुंची जिसमें जे.ई नीलेश मिश्रा व उनके अन्य कनिष्ठ सहयोगी मौजूद रहे | गांव में घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को हटवाने व जर्ज़र तारों को बदलवाने हेतु गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक संगठन निरंतर संघर्षरत व प्रयासरत है इसी क्रम में बीते माह 19 तारीख को संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था | जिसके उपरांत सर्वे के लिए टीम गाँव पहुंची | स्वयं अध्यक्ष हेमलता पटेल व गांव के अन्य ग्रामीणजनों नें घर-घर जाकर सघन निरीक्षण कराया की किस प्रकार से जर्ज़र तार घरों के ऊपर से गुजरे हुए हैं | जे.ई वास्तविक स्थिति से अवगत हुए और समस्या की पुष्टि हुई उन्होंने यह आश्वासन दिया की स्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द समस्या का निवारण कर दिया जायेगा | तारों को बदलने व लाइन को दूसरी जगह विस्थापित करने में लगभग दस दिन का समय लग सकता हैं | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की हम व हमारा सम्पूर्ण संगठन जनहित हेतु सदैव तत्पर है | बिजली की इस समस्या के निवारण हेतु शुरुआत हो चुकी है | हमें पूर्ण आशा है की अब इस समस्या का निवारण हो जायेगा | इस दौरान रेखा, रामा, प्रिया, रिंकी, प्रीती, राजरानी, शमा, संजना, नेहा, सन्नो, सरला,शहरुक गोपाल, दीपक, संजय, शिवा आदि लोग मौजूद रहे |

error: Content is protected !!