Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

थाना नगर पंचायत खखरेरू के कनपुरवा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर संगठन अध्यक्ष सुनील कोरी के नेतृत्व में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती बडे धूमधाम से मनाई गयी। जिसमें कि सुनील कोरी ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।और सलाह कार राकेश कोरी ने कहा कि बाबा साहेब छोटे राज्यों के मजबूत हिमायती थे। उनका सारा जीवन सामाजिक समरसता एवं समाज में राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र के प्रस्थापना हेतू समर्पित रहा। उन्हे संविधान के शिल्पकार और समतामूलक समाज के सृजनकर्ता हमेशा याद किया जाएगा।बाबा साहेब के कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। विष्णु पाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए तीन मंत्र शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो के जरिए ही हम लोग समृद्ध भारत एवं लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं। बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में हर वर्ग व समुदाय के लोगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्नता में एकता का परिचय दिया है जिसमें कि सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के हक व अधिकार देते हुए सम्मान से जीने का अधिकार दिया।जिसमें कि संगठन अध्यक्ष सुनील कोरी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र जनसेवक राजेश सिंह अशोक सोनकर जुबैर मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा उजैर प्रधान अशोक सोनकर रंजीत चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!