संजय कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
जिला स्टेडियम प्रतापगढ़ में आज बार और बेंच के बीच सद्भाव स्थापित करने के उद्देश्य से जिला जज प्रतापगढ़ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों तथा बार पदाधिकारियों के बीच सद भाविक मैच खेला गया ।मैच काफी रोचक रहा और इस मैच में बार के पदाधिकारियों ने विजयश्री हासिल की। जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने बार के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह मैच बार और बेंच में सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से खेला गया है ।हार जीत का कोई स्थान नहीं है ।पारस्परिक प्रेम सद्भाव एवं भाईचारे की भावना के विकास हेतु इस तरीके से आयोजन होना चाहिए। जिले में यह पहला अवसर है जब बार और बेंच के बीच में सद्भाव स्थापित करने के उद्देश्य से मैच का आयोजन किया गया ,जिसमें न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं के बीच में सामंजस्य स्थापित किए जाने का प्रथम प्रयास किया गया। बार के पदाधिकारियों तथा न्यायिकअधिकारियों का प्रयास इस मैच में काफी सराहनीय रहा। जिला जज वा उनकी टीम के सदस्य गण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार , अपर जिला जज कुंदन किशोर ,अपर जिला जज नंदन कुमार ओझा ,अपर जिला जज हरविंदर सिंह,अपर जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सीनियर डिविजन प्रदीप कुमार शुक्लाआदि जिला जज की टीम में मौजूद रहे ।इसी प्रकार जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष इंदुभल मिश्रा,महामंत्री संतोष नारायण मिश्र अपनी टीम के साथ मैच खेलते हुए देखे गए ।वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शुक्ला, आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ,तथा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते देखे गए। इस म मैच को देख कर ऐसा लगा कि जिले की बार और बेंच बेहद मजबूत स्थिति में है ,तथा दोनों ही एक दूसरे के प्रेम और सद्भाव के प्रतीक हैं।