Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मोक्षदायिनी केन नदी की आरती उतारी गई एवं पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में दीप उत्सव कार्यक्रम किया गया

 

बांदा 14 फरवरी 2023

मोक्ष दायिनी केन मां की श्रद्धालुओं के द्वारा आरती की गई जिसमें गौ रक्षा समिति के लोगों के अलावा जिले नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओं ने केन मां की आरती उतारी। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में बताया कि आज के दिन पुलवामा में शहीद सैनिकों के याद में दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन वीर शहीदों को याद करते हुए वहां पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एक – एक दीपक जलाकर उन सभी शहीद सैनिकों को याद किया। आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि केन नदी बांदा के लिए जीवनदायिनी है लेकिन बांदा वासी सबसे ज्यादा केन नदी को गंदा करते हैं। आए दिन केन नदी में शहर से लोग आकर कूड़ा कचरा डालते हैं, मना करने पर भी लोग नहीं मानते। कई बार मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाता है लेकिन जागरूक लोग भी इस काम को अंजाम देते हैं। इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि लोगों के बीच नदी का पानी बचाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आज की केन आरती में अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष श्री राजेश दुबे जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह जी, कोषाध्यक्ष राम भवन सिंह जी, विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्रा, अनीता शुक्ला, नगर मंत्री भाजपा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति, बद्री विशाल, सदर तहसील अध्यक्ष आदित्य प्रताप, आशीष सिंह एडवोकेट, सतनारायण निषाद, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, रघुराज प्रताप सिंह, महावीर माली, बलवीर कुशवाहा, पूर्वी नगर अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!