लार। यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित बाबा हँसनाथ सोहगरा मंदिर पर महाशिव रात्रि के दिन कोविड 19 के निर्देशों के तहत जलाभिषेक होगा। सौहार्दपूर्ण व्यवस्था के माहौल में जलाभिषेक संपंन कराने के उद्देश्य से सोहगरा शिवधाम के धर्मशाला में बिहार के अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में एसडीपीओ जितेंद्र पांडे , लार के इंस्पेक्टर तेज जगन्नाथ सिंह, बनकटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाटपार के एस ओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावा गुठनी बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ शम्भूनाथ राम, प्रखण्ड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह, थानाध्यक्ष गुठनी राजेश कुमार सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बाबा हँसनाथ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये सोहगरा शिवधाम में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आना होगा। महाशिवरात्रि के भीड़ को कम करने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं के लिये फेस माश्क अनिवार्य किया गया है।सोहगरा शिव धाम पहुचने वाले हर मार्ग पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग कर दी जायेगी। मौके पर
बाबा हँसनाथ सेवा समिति के मिनहाज, सुरेंद्र चौहान, परमानंद शर्मा, डॉ आरबी सिंह, मनोज सिंह शाही, सत्येंद्र मिश्र, गोविंद गुप्ता, अरविंद गिरी,कृष्णा नंद गिरीके अलावा जिला पार्षद समरजीत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय मिश्रा, मुकुल वर्मा, रणजीत कुशवाहा, रंजीत मद्धेशिया, अभिषेक सिंह, गिरीश मिश्र सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।