तिंदवारी (बांदा) 9 जनवरी 2023
शिवदर्शन महाविद्यालय जसईपुर में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित अखंड हिंद फौज के बालिका घोष प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन रविवार को सायं चर्चा सत्र में मुख्य वक्ता द्वारा तन, मन, धन से राष्ट्र को समर्पित अखंड हिंद फाउंडेशन को राष्ट्र व समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
चर्चा सत्र के मुख्य वक्ता भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रखर देशभक्ति से ओत-प्रोत विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन एवं सर्वांगीण विकास हेतु यह कार्यक्रम अत्यंत सार्थक है। इसके प्रशिक्षण से छात्र, छात्राओं में समाज सेवा, मिलजुल कर कार्य करने की भावना, नेतृत्व, अनुशासन तथा आत्मविश्वास का विकास होता है। छात्र- छात्राओं को महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, औद्योगिक तथा सामुदायिक केंद्रों का भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होता है। जिसके कारण उनका ज्ञान बढ़ता है तथा उनमें रचनात्मक कार्य करने की लगन उत्पन्न होती है। इनके कैडेटों को पर्वतारोहण, राफ्टिंग, पैराशूट से छलांग लगाने का प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाता है, जिससे उनमें साहसिक कार्य की क्षमता विकसित होती है। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी कैडिट द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी तथा प्रदेश अध्यक्ष गर्ल्स डिवीजन, पूर्व चेयरमैन बांदा विनोद जैन तथा सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट