कौशाम्बी

चायल की तेवारा बाग को खत्म करने में लगे जेसीबी संचालक

चायल सर्किल में जेसीबी संचालक ने 3 बीघे जमीन से निकाली मिट्टी

चायल कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के तेवारा गांव की बाग से जेसीबी संचालक अवैध मिट्टी खनन कर भट्ठे मालिको को बेच रहे है। रातों दिन जेसीबी संचालक उस बाग को खत्म करने में लगे है लेकिन बाग से कुछ दूरी पर चायल क्षेत्राधिकारी कार्यालय है लेकिन भनक तक नहीं है।

मजेदार की बात यह है की बाग दो भागों में बटा है एक तरफ थाना पिपरी तो दूसरी तरफ थाना पुरामुफ्ती में आता है। जिम्मेदारों से पूछने पर जानकारी मिली है की उनको बाग की मिट्टी जेसीबी द्वारा खुदाई का पता भी नही है। जिम्मेदारों से पूछने पर कोई कहता हैं थाना पुरामुफ्ती है तो कोई कहता है थाना पिपरी में है। अब सवाल यह उठता है कि योगी सरकार में क्या पेड़ लगवाने का जिम्मा केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गया है और बाग में सैकड़ों पेड़ को बचाने के लिए ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने आ रहे है और ना ही कोई संस्था सामने आ रही है। जो बारिश आते ही सैकड़ों पेड़ गिर जायेंगे या पेड़ों को कटकर भट्ठा मालिकों को बेच दिया जायेगा।

 

error: Content is protected !!