खखरेरू / फतेहपुर ::-
जनपद फतेहपुर के थाना नगर पंचायत खखरेरू कनपुरवा में थानाध्यक्ष अमित सिंह जी के नेतृत्व में नारी सुरक्षा एवं नारी सम्मान और महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरूक किया और बताया गया कि अगर आपसे कोई असम्मान जनक तरीके से व्यवहार करे घरेलू हिंसा हो अगर आपको कोई फोन अथवा इन्टरनेट के माध्यम से परेशान करे अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर या कार्य स्थल पर छेडखानी अथवा हिन्सा हो चाहे लडकियां विद्यालय जाते समय रास्ते में मनचले लडके परेशान करे कोटे दार राशन देने में परेशान करे पुलिस वाले ठीक से काम न करें टीचर बच्चों को सही से पढाते न हो तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने 1090 के द्वारा प्रशिक्षित महिला मनोवैज्ञानिक के माध्यम से परामर्श सेवा प्रदान की जायेगी एवं 1090 या 112 द्वारा पुलिस सहायता उपलब्ध करायी जायेगी और महिलाओं को ये आश्वासन दिया गया जिसमें कि कलुई देवी राजरानी देवी सकीना वानो चन्द्रकली देवी शकुंतला देवी खुर्शीद वानो ममता देवी गोमती देवी चन्दा देवी रामरति देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा