बांदा 18 अक्टूबर 2022
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस नोट जारी कर अवगत कराया कि मोक्षदायिनी केन नदी की आरती शुरू करने का सिलसिला अनवरत जारी है। केन की आरती में आस- पास के कई ग्राम से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। आगे प्रवक्ता श्री गुप्त ने अवगत कराया कि भक्तों ने संकल्प ले रखा है कि केन नदी (गंगा) हमारी आस्था है। केन नदी को प्रदूषण से मुक्त करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
मौजूद जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने श्रद्धालु बंधुओं से अनुरोध किया कि नदियों को पावन बनाने हेतु एकजुट होकर आगे आए। आगे श्री प्रजापति ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर व आस- पास से आए नागरिकों के सहयोग गौ रक्षा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंगलवार में सायंकाल को होता है। इसके साथ ही आगामी दीपावली पर्व और देवउठनी, एकादशी पर दीप प्रज्जवलन भी समिति की ओर से किया जायेगा । दीप प्रज्जवलन हेतु दीयों को बेसन व आटा से बनाए हुए होंगे। प्रसाद वितरण के पश्चात जिला अध्यक्ष जी ने उपस्थित भक्त जनों का प्रोग्राम में आने पर आभार व्यक्त किया।
इस उक्त कार्यक्रम में बांबेस्वर के मंदिर पुजारी पुत्तन तिवारी, अंजना द्विवेदी, श्रीमती किरण सेठी, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, जिला मंत्री शैलेंद्र मिश्रा, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर सैनी, जिला मंत्री राहुल राजपूत, सागर गोयल, ब्लॉक मंत्री सत्यम मिश्रा, रामकरण पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट