प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में जिला विकास योजना समिति की बैठक सम्पन्न।
02 अरब, 09 करोड़, 51 लाख रू0 की जिला विकास योजना अनुमोदित।
कासगंज: मा0 राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण तथा जन्तु उद्यान विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता एवं विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी तथा पूर्णेन्द्र सोलंकी की मौजूदगी में जिला विकास योजना समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला विकास योजना वर्ष 2021-22 की संरचना हेतु रू0 02 अरब, 09 करोड़, 51 लाख रू0 परिव्यय के प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया। जिन्हें सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये स्थानीय निकायों एवं समस्त विभागों से प्रस्ताव प्राप्त कर जनपद कासगंज की जिला विकास योजना संरचना प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित परिव्ययों में कृषि, गन्ना विकास, लघु सीमांत कृषकों की सहायता, पशुपालन, दुग्ध विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन, निजी एवं राजकीय लघु सिंचाई के लिये 1555.47 लाख रू0, सहकारिता, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम, ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, पंचायतीराज, सामुदायिक विकास, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम व ग्रामीण आवासों हेतु 7372 लाख रू0, सड़क एवं पुल के लिये 3874.59 लाख रू0, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं प्राविधिक शिक्षा, शिल्पकार आदि हेतु 2896.80 लाख रू0, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिये 677 लाख रू0, पेयजल नगरीय हेतु 394.80 लाख रू0, समाज कल्याण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं हेतु 2814.83 लाख रू0, पर्यटन, सेवायोजन, खादी एवं ग्रामोद्योग, वन एवं पर्यावरण, पूल्ड आवास, अतिरिक्त उर्जा श्रोत हेतु 1365.51 लाख रू0 इसप्रकार कुल परिव