सांसद से मिलकर पिता ने बताया आप बीती
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के औंग थाना क्षेत्र के एक सपा नेता द्वारा चोरों को पुलिस से बचाने की एवज में ₹20 हजार लेने का आरोप है। भुक्तभोगी पिता ने आपबीती सांसद साध्वी निरंजन ज्योति से मिलकर फतेहपुर में शनिवार को बताया है। सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। लेन देन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। ग्राम्य दर्पण वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। पिता नेता द्वारा कही गई बात को दोहराता है। पुलिस चोरी की बड़ी घटना में नामजद कर देगी। डर की वजह से पिता 20हजार रुपए देने की बात वीडियो में करता है। इसके पहले भी दो चोरों को पैसे देकर थाने से छुड़ाने का आरोप उक्त सपा नेता पर लगा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हुआ था। 27 जून को छिवलीगांव के वीरेंद्र सिंह ,आशीष, कल्लू यादव ,अंशु परिहार, सौरभ गुप्ता के मोबाइल बिस्तर के सिरहाने से चोरी हुए थे। 28 जून को सामूहिक रूप से तहरीर दी गई थी। 19 जुलाई को पुलिस ने दो आरोपियों को मोबाइल सहित पकड़ा था। जांच के नाम पर छोड़ दिया गया था। 30 जुलाई को पुलिस ने अज्ञात के नामजद रिपोर्ट चोरी की दर्ज़ की थी। 6 अगस्त को एक मोबाइल सहित छिवली गांव के जय सिंह यादव को पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेजा था। इंस्पेक्टर जयचंद भारती ने वीडियो से थाने के किसी भी संबंध से इनकार किया है।