Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

डीएम, एसपी, ने मंडल कारागार बांदा का किया मासिक रोटीन निरीक्षण

जनपद बांदा।

बांदा जिला अधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ संयुक्त रूप से मंडल कारागार बांदा का रूटीन निरीक्षण किया। साथ ही सभी बैंरकों की सघन तलाशी ली गई, कहीं पर भी कोई भी आपत्तिजनक वस्तु एवं सामग्री नहीं पाई गई उन्होंने मंडल कारागार में निरुद्ध पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी एवं पूर्व विधायक विजय सिंह एवं पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति के बैरको की सघन तलाशी ली गई, निरीक्षण के दौरान मेडिकल डिपार्टमेंट,पाकसाला, महिला बैरक एवं कैंटीन भी देखी गयी जहां कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं प्राप्त हुई,
आपको बतादे की आज डीएम एसपी ने मंडल कारागार का निरीक्षण किया दोनो अधिकारी कम से कम दो घंटे तक जेल अंदर रहे। अधिकारियों ने जेल के अंदर सभी बैरिक की तलाशी ली। साथ ही वहा की व्यवस्था की भी देखा। वही डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि ये मासिक रोटीन निरक्षण है। हर महीने जेल का निरक्षण किया जाता है। पर बाढ़ में व्यस्थ होने के कारण इसका निरक्षण नहीं कर सके थे। आज अन्तिम तारीख है। हम लोग आज निरक्षण कर रहे है।क्योंकि यहां जेल में बंद मुख्तार अंसारी पूर्वविधायक,ब्रजेश प्रजापति पूर्व विधायक, ब्रेजेश सिंह पूर्व विधायक के साथ साथ सभी बैरिको की सघन तलाशी ली गई है। और 5 साला भी देखा गया है। मेडिकल डिपानमेंट,कैंटीन,महिला जेल बैरिक की भी देखा है। जेल के सभी जगह चेकिंग की गई है। तलाशी के दौरान कोई अपत्ति जनक सामान नहीं मिला है। वही महिला बैरिक के सामने कुछ गंदगी मिली थी। जिसको साफ कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!