बबेरु/बाँदा।
बबेरू तहसील के बार संघ कार्यालय के सभागार पर बार संघ के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति के द्वारा नवागंतुक उपजिलाधिकारी रावेन्द्र सिंह व जूनियर डिवीजन जज सौरभ आनंद एवं नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी के साथ अधिवक्ताओं की न्यायालय से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक की गई है, बैठक पर सभी अधिवक्ताओं ने अपना अपना पक्ष रखा, जिसमें उप जिलाधिकारी व जूनियर डिवीजन जज के द्वारा भरोसा दिया गया सभी के कार्य किये जायेंगे और जो शिकायते हैं उसपर जरूर ध्यान दिया जाएगा। वही बार संघ के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय से संबंधित सभी अधिवक्ताओं को समस्या थी, जिसमें जो संबंधित अधिकारी कार्य नहीं कर रहे थे। उसको लेकर आज उप जिलाधिकारी व जूनियर डिवीजन जज नायब तहसीलदार के साथ बैठक की गई है, की जो भी मुकदमे में समस्या आ रही है, और मुकदमा फाइनल नहीं हो रहा। उस विषय में जानकारी दी गयी है, कि हम लोग लोगों के समय से काम करवा सके, इस मौके पर महासचिव रामचंद्र यादव,कोषाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह,पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा, मैकू लाल प्रजापति,अधिवक्ता अनिल सिंह, सहित अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट