बांदा 12 अगस्त 2022
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के सौजन्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व पर गौ रक्षा समिति बांदा के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में सामाजिक महिलाएं व बच्चियों ने शहर के प्रत्येक पुलिस चौकियों बलखंडी नाका चौकी कालवन गंज चौकी खाईपार चौकी मर्दन नाका चौकी )में जाकर पुलिस जवानों को राखी कलाई में बांधा। इसी दौरान इस आयोजन को देखने हेतु खड़े हुए लोगों को व सदस्यों को जिला प्रमुख श्री महेश जी ने बताया कि इस आयोजन का मकसद है,उन्होंने बताया कि एक पौराणिक कथा है, कि एक बार देवताओं और राक्षसों में 12 वर्ष तक युद्ध हुआ। इंद्र के प्राणों के लाले पड़ गए। तब इंद्राणी ने इंद्र भगवान के दाहिने हाथ में रक्षा की पोटली बांध दी और अंत में इंद्र की विजय हुई। इस प्रकार रक्षाबंधन का प्रचार हुआ। उपस्थित गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता ने बताया कि एक अन्य कथा श्री कृष्ण की है। उनके हाथ में चोट लगने पर द्रोपदी ने उपचार किया। तभी से बहन और भाई का संबंध अमर हो गया है। आगे श्री प्रजापति ने बताया कि उक्त पौराणिक कथाओं की याद में व ऐसे पावन मुहूर्त में बहने अपने अपने भाइयों को राखी का मंगलसूत्र बांधती हुई बहन अपने भाई हेतु परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना करती हैं कि वह आपको दीर्घायु तथा यशस्वी करें। और अंत में जुग जुग जियो रे प्यारे हमारे भैया की शुभकामना देती हैं। अंत में जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि इन सबको जीवित बनाए रखने के उद्देश्य से यह राखी बंधन का आयोजन गौ रक्षा समिति की ओर से हर वर्ष सामाजिक महिलाओं द्वारा करवाया जाता है । जिसकी नगर वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच आलोक निगम मंडल अध्यक्ष नीरज निगम शैलेंद्र सिंह बुंदेला सामाजिक महिलाएं पुष्पा कोटार्य ,आरती अंजलि, रागिनी, दामिनी, विक्की बनिया जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पुत्री नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट