बांदा
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बांदा।
बांदा , दिनांक 11.08.2022 माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण , नई दिल्ली एवं माननीय उoप्रo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव महाभियान के अन्तर्गत ” स्वतन्त्रता सप्ताह ” तथा ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रमों का शुभारम्भ माननीय प्रभारी जिला जज / अध्यक्ष महोदय श्री मोहम्मद अशरफ अन्सारी द्वारा तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर किया गया । तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान प्रभारी जिला जज महोदय की अध्यक्षता में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ए०डी०आर० भवन प्रांगण में हरी झण्डी दिखाकर किया गया । तिरंगा यात्रा में श्रीमान मोहम्मद कमरुज्जमा खॉन – अपर जिला जज ( एस०सी०/एस०टी०), श्रीमान निरन्जन कुमार अपर जिला जज ( ई०सी०एक्ट ), श्रीमान कमलेश दुबे-अध्यक्ष , स्थायी लोक अदालत , श्रीमान हेमन्त कुमार कुशवाहा – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , श्रीमती अन्जू कम्बोज , सिविल जज ( सी०डि० ) , श्रीमान बी०डी० गुप्ता, सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , श्रीमान नदीम अनवर -अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम , श्रीमती गरिमा सिंह-अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – द्वितीय , सुश्री सौम्या मिश्रा -अपर सिविल जज (जू०डि०) , सुश्री शालिनी – अपर सिविल जज (जू०डि०) तथा श्री अभय कुमार-सिविल जज ( जू०डि० ) / एफ०टी०सी० मौजूद रहे। – तिरंगा यात्रा में मध्यस्थ अधिवक्ताओं में श्री दिनेश सिंह , श्री रामकृष्ण त्रिपाठी , श्री मोहम्मद फारुक , श्री चन्द्रपाल सिंह , श्री सुबीर सिंह , श्री राममनोहर यादव , श्री कुसुमचन्द्र यादव , श्री शिवकुमार मिश्रा उपस्थित रहे । इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवकों में श्री अरशद खॉन , अखिलेश द्विवेदी , नदीम अहमद , श्रीमती रुबी जैनब , रक्षा शुक्ला , रोहिणी देवी , श्रीधर , रीता देवी , खुर्शीद अनवर , अंकुर गुप्ता , मुसाब अहमद , देवेन्द्र सिंह आदि के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बांदा की ओर से वरिष्ठ लिपिक श्रीमती कविता अग्रहरि , राशिद अहमद , नासिर अहमद , मनीष कश्यप व विनोद कुमार मौजूद रहे ।