Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

व्यवस्थित बनाओ खागा का नारा देकर एस डी एम ने किया जागरूक

व्यवस्थित बनाओ खागा का नारा देकर एस डी एम ने किया जागरूक

खागा(फतेहपुर) उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने ब्यवस्थित बनाओं खागा का नारा देकर लोगों को जागरूक कर अपील किया।
इन्होंने व्यवस्थित बनाओ खागा का नारा देकर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात के सामान्य नियम जैसे हेलमेट पहनना, दुपहिया वाहन पर केवल दो लोग चलना, सड़क पर किसी प्रकार का कूड़ा करकट न फेंकना चाहिए। क्योंकि इन्होंने कहा है कि खागा को अच्छा बनाने के लिए केवल नगर पंचायत नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक सफाई को सुनिश्चित करें। और सड़क पर किसी भी प्रकार की मोरम, गिट्टी, दुकान का सामान ना रखें। जिससे दुर्घटना को बढ़ावा मिल सके। सभी दुकानदार स्वयं तय करें कि उनके जो ग्राहक दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन से आते हैं उनको व्यक्तिगत तरीके से खड़ा किया जाए ताकि किसी को भी असुविधा न हो। तथा फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले नगर पंचायत द्वारा तय किया जाए कि किस स्थानों पर सब्जी का ठेला लगाया जाए। और दुकानदार स्वयं अपना डस्टबिन रखें और नगर पंचायत की गाड़ी आने पर उस पर कूड़ा डालें क्योंकि इधर उधर कूड़ा फेंकने से नालियों में अनावश्यक पांलिथिन जमा होती है ।और खागा वासियों को जल जमाव जैसी समस्या से गुजरना पड़ता है।

error: Content is protected !!