मुठभेड़ के बाद 7 लाख के जेवार सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार
तमंचा कारतूस व दो देशी बम बरामद
फ़तेहपुर घर पर हुई लाखों रुपये के चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेवार व नकदी बरामद किया है।दोनों के पास से तमंचा कारतूस व देशी बम भी बरामद हुआ।
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में चोरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई की रात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही मोहल्ला के रहने वाले इशरत अली उर्फ नीलू के सुने घर पर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये कीमत के जेवार व नकदी पार कर दिया गया था।जिसका पूरा घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।पुलिस उसी आधार पर चोरों की तलाश कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे दोनों चोर कानपुर मार्ग ज्वाला देवी मंदिर के पास खड़े है।
जिस पर कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे तो एक शातिर चोर ने पुलिस पर तमंचा से फायर कर दिया।जिस पर पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोर साजिद खान पुत्र अब्दुल मन्नान खान 20 वर्ष जिसके खिलाफ 4 मुकदमा व राज करन उर्फ करन पुत्र स्व-गंगाराम 20 के ऊपर 3 मुकदमा पहले से दर्ज है।यह दोनों घरों की रैकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते है।इनके पास से 7 लाख के जेवार व 1500 सौ रुपये एक तंमचा कारतूस व दो देशी बम बरामद हुआ है।दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया।