Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एस डी एम ने चार अवैध बालू डम्प ठिकानों पर छापे मारी कर किया सीज

एस डी एम ने चार अवैध बालू डम्प ठिकानों पर छापे मारी कर किया सीज

खागा (फतेहपुर)धाता विकास खण्ड क्षेत्र में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने मय फोर्स के लगभग आधा दर्जन अवैध बालू डम्प ठिकानों पर छापे मारी किया। जिससे अवैध बालू डम्प माफियाओं में हड़कंप मच गया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता विकास खण्ड अन्तर्गत अवैध बालू डम्प ठिकानों पर छापे मारी करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अवैध बालू डम्प की शिकायतें मिलने पर छापे मारी किया गया है। जहां पर बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कारोबार चलाया जा रहा था।जिनकी जांच करने पर अवैध पाये जाने पर अहमदपुर कुशुम्भा,चकशाह,धाता सिराथू रोड सहित चार स्थानों पर सीज की कार्यवाहियां की गयी है। और इन्होंने बताया कि इस प्रकार से और भी अवैध बालू डम्प ठिकानों की शिकायतें मिली हुई है।उनकी भी जांच कर कार्यवाहियां शीघ्र की जायेगी।

Crime 24hours/संवाददाता हनुमंत सिंह

error: Content is protected !!