Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

रानी दुर्गावती स्मारक समिति ने मनाई पत्रकार बीडी गुप्ता की पुण्यतिथि और जयंती

जनपद बांदा।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन साहू सड़क का अवलोकन करते हुए इस दौरान कहा कि अब बलखंडी नाका चौराहे से कटरा जाने वाली सड़क का नाम बीडी गुप्ता हो जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार बीडी गुप्ता के कार्यक्षेत्रों में बड़ी समानता थी, वह कालिंजर दुर्ग से अगाध स्नेह रखने वाले थे । शिक्षाविद हरि ओम तत्सत ने कहा कि बीडी गुप्ता की यादों को अक्षुण्ण रखने के लिए नगरपालिका के निर्देश पर बलखंडी नाका चौराहा से कटरा वाली सड़क का नामकरण बीडी गुप्ता के नाम पर रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी शोभाराम कश्यप बीडी गुप्ता द्वारा किए गए संघर्ष की याद दिलाई की रानी दुर्गावती स्मारक समिति के सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकार बीडी गुप्ता ने वेदव्यास की जन्म भूमि से लेकर कालिंजर की रानी दुर्गावती की जानकारी विश्व पटल पर रखी विभिन्न माध्यमों से माध्यम से प्रसार प्रचार किया। कार्यक्रम में शांति कंस्ट्रक्शन के दीपक गुप्ता, लालू दुबे, पुरषोत्तम गुप्ता, प्रोफेसर राम अवतार त्रिपाठी, गायत्री शक्तिपीठ के नवीन निगम, अशोक गुप्ता कैरी वाले, बीके गुप्ता समाजसेवी, आशीष उर्फ रामबाबू गुप्ता इंजीनियर, मुकुल, अशोक सोनकर, अज्जू, सभासद, सभासद सौरभ लक्षकार, बबलू सेन भानु मिश्रा, वेद शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!