लालगोपालगंज / प्रयागराज ::-जनपद तीर्थराज प्रयाग के प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक पर्यटक तीर्थ स्थली निषादराज की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र में आज दोपहर 2:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक केवट के श्री राम पर आधारित संगीत में प्रस्तुति जगद्गुरु रामानंदाचार्य पद्म विभूषण से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम की कृपा पात्र अशोक हरिवंश जी के द्वारा किया किया गया जिसमें उन्होंने भगवान श्री राम व केवट के प्रेम के बारे में विधिवत जानकारी दी।राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया के कार्यक्रम में कई जनपदों प्रदेशों के साथ ही श्रृंगवेरपुर धाम के सिद्ध व सम्मानित संत ज्योतिषाचार्य राम प्रसाद दास शास्त्री महाराज स्वामी कमल नयन दास महाराज शांडिल्य महाराज राघव दास महाराज माधव दास महाराज मानस बाबा आदि विशिष्ट संत महात्माओं के साथ ही जनप्रतिनिधि समाजसेवी प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे वा राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शेष नारायण शास्त्री नीरज सिंह बलराम सिंह रामायण मेला उपाध्यक्ष सियाराम सरोज अमित द्विवेदी आदि का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर लालगोपलगंज के पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी ,संजय तिवारी, शेष नारायनशात्री,बलराम सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,गुड्डू राजा,सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा