Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

पर्यावरण के लिए पौधे लगाना जरूरी-मनीष यादव

पर्यावरण के लिए पौधे लगाना जरूरी मनीष यादव

फतेहपुर -ग्राम एकता युवा समिति के अध्यक्ष मनीष यादव ( समाज सेवक ) की अगुवाई में आज ग्राम भरतपुर मजरे रामपुर थरियांव में लोगो को मुफ्त 300 पौधे वितरित किए गए
वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं, क्योंकि सच्चे मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है वे निस्वार्थ रूप से हमको ऑक्सीजन, फल, लकड़ी देते हैं। इन्हें बचाए रखने का हम लोगों का कर्तव्य है। वृक्ष से ही समय पर वर्षा होती है जो कृषि कार्यों में सहायक होती है। यह बात ग्राम भरतपुर गांव में ग्राम एकता युवा समिति के द्वारा आयोजित पौधे वितरण कार्यक्रम के दौरान मनीष यादव ने कही
कहा कि आज की बिगड़ते हालत के लिए मुख्य रूप से हम सभी जिम्मेवार है। अंधाधुंध हरे भरे पेड़ की कटाई से पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है। जिसका दुष्परिणाम देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष लगाना कई संतानों के बराबर होता है। इसके अलावा प्रशासन अपने स्तर पर वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। कार्यक्रम में मौजूद लोग अपने जीवन में पांच पौधे लगाएं और उनको 5 साल तक देखभाल करें। पौधों का संरक्षण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

इस मौके पर डॉ. प्रेम सिंह, बिपिन यादव,राजवीर,अनुज सर्वेश , बीपी, राजू , ब्रजेश, गोलू,पुष्पेंद्र,आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!