उत्तर प्रदेश बांदा

उमेश श्रीवास्तव को मिली पीएचडी की उपाधि

 

जनपद बांदा।

बदौसा बांदा – उमेश श्रीवास्तव पुत्र स्व. दिनेश कुमार श्रीवासतव निवासी ग्राम उदयपुर, पोस्ट बदौसा, जनपद बांदा, उत्तर प्रदेश को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) से शिक्षा शास्त्र विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त हुई।
गौरतलब है कि “प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षकों का दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा एवं पुनर्वास के प्रति दृष्टिकोण का अध्ययन “शीर्षक पर शोध निर्देशक डॉ. रजनीश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष ( शिक्षा संकाय) जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट उत्तर प्रदेश एवं शह शोध निर्देशक डॉ विजय शंकर शर्मा विभागाध्यक्ष, विशेष शिक्षा विभाग, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर 04-07 -2021 को मौखिकी परीक्षा के उपरांत डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश चंद्र दुबे, कुलसचिव डॉ. महेंद्र उपाध्याय, कला संकाय के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार मिश्रा, शोध विभाग की शह शोध निर्देशिका डॉ. रीना पांडे एवं शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता निहार रंजन मिश्र, एवं डॉ. एम डी सिंह, डॉ. अभिषेक मिश्र, दुर्गेश मिश्र आदि सभी लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा ईश्वर से उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. उमेश श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता – पिता, भाई – बहन एवम् गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। जिसके कारण उन्होंने यह कठिनतम कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न किया। इस उपलब्धि पर सभी परिवारजन एवम् इस्ट मित्रों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Crime 24 Hours

संवाददाता – रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!