Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

रामपाल मौर्य पीजी कालेज में हुआ वृक्षारोपण कुलसचिव हुए उपस्थित

रामपाल मौर्य पीजी कालेज में हुआ वृक्षारोपण, कुलसचिव हुए उपस्थित

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय परिसर में 200 पौधे रोपित किए गए। वहीं रामपाल मौर्य महाविद्यालय की प्रबंधिका व सपा नेत्री ऊषा मौर्य द्वारा 1000 वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें कुलसचिव डॉक्टर अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए। वहीं रामपाल मौर्य पीजी कालेज की प्रबंधिका व सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि वृक्षारोपण से धरा हरी-भरी रहने के साथ ही फल प्रदान करती है। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को बृहद गति से बढ़ावा देने के लिए आवाहन किया।
वहीं प्रबंधिका श्रीमती मौर्य ने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसका पालन पोषण करना भी अहम है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पालते हैं उसी प्रकार पौधों को पाले।

वहीं इस कार्यक्रम में उपप्राचार्या डॉ ऊषा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को वृक्ष लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना योगदान दे, पौधों को संरक्षण दे जिससे हम और हमारा वातावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर रामपाल मौर्य महाविद्यालय के सचिव विकल्प मौर्य, प्राचार्य डॉक्टर चंद्र भूषण दुबे, उपप्राचार्य डॉक्टर ऊषा श्रीवास्तव, बीएड विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रीनाथ मौर्य, समन्यवक अफसर खान, योगेंद्र मौर्य, देवीदीन मौर्य, सैय्यद माजिद अली, नसरीन सिद्दीकी, कीर्ति विश्वकर्मा, सोनी सिंह, संतलाल मौर्य, महेश प्रताप पांडे, आवेश सिंह, राजेश यादव, अजय तिवारी, राजेंद्र मौर्य, बिंदा प्रसाद, गौरी शंकर, अशोक मौर्य, देशराज मौर्य, श्याम बाबू, राधे लाल आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!