जनपद बांदा।
जिसमें जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) एवं भूगर्भ जल विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी, (डी0आई0पी0 बाँदा)के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र साहू ने अटल भूजल योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में जल की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की।
भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की थीम “कैच द रैन, व्हेन इट फाॅल्स, व्हेयर इट फाॅल्स” को ध्यान में रखते हुए जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनमानस को जागरूक करने के साथ ही *रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जल का संचयन, और जल बचाने के बारे में बताया और साथ ही कहा कि जल ही जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है।
और उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में हम जिस तरह से जल का दोहन कर रहें है वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अभिशाप बनकर हमारे सामने आयेगा।
(खण्ड विकास अधिकारी) मनोज कुमार ने कहा कि लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है, नदियों का जल सूखा चुका है, कुंआ और बावली सूख चुके है, जल को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
साथ ही योगेंद्र सिंह ( ADO/ISB) ने बताया कि यदि ऐसे ही हम जल का दोहन करते रहे तो अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश देकर जायेंगे और उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है।
योगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इसके साथ ही मीटिंग में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में योगेंद्र सिंह (ADO/ISB), समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व समस्त तकनीकी सहायक मीटिंग में उपस्थित रहे।
अंत में पुष्पेंद्र साहू ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारियों /कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया
भवदीय
देवऋषि एजुकेशनल सोसायटी, (डी0आई0पी0 बाँदा)
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार