लार। स्थानीय कस्बा और पड़ोसी प्रांत बिहार के गुठनी में बड़े पैमाने पर जुआ होता है। जुए में दाव लगाने वालों को सूद पर पैसा दिया जाता है। जुए के कारोबार और सूद के कारोबार में लार क्षेत्र के कई लोग जुड़े हैं। लार थाना क्षेत्र के चौमुखा के युवा भी इस लत में पड़कर अपराध के दूसरे कांड करने लगे। पुलिस के अनुसार चौमुखा का मनीष सिंह गैंग का सरगना है। वह अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। गैंग के प्रिन्स मद्धेशिया पुत्र मुन्ना मद्धेशिया निवासी-सलाहाबाद वार्ड नं0-6 सलेमपुर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के पास से 01 अदद पिस्टल, मैगजीन से 02 अदद कारतूस, स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर मोटरसाइकिल 02 टुकड़े सोने की चेन, विशाल कुमार गौंड़ पुत्र छोटे लाल गौंड़ निवासी-सुकरौली थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया के पास से 01 अदद पिस्टल, मैगजीन से 01 अदद कारतूस, प्लैटीना मोटरसाइकिल एक अदद लाॅकेट सोने की,अनुप वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी- चौमुखा लार जनपद-देवरिया के पास से 01 अदद स्विफ्ट कार यू0पी0.52.एएक्स.2182 एक टुकड़ा चेन सोने का,परमात्मा पासवान पुत्र राजेश पासवान निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया के पास से 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद करने में पुलिस कामयाब हुई है। मनीष सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस की 25 लोगों की टीम लगी थी घटनाओं के पर्दाफाश करने के लिए। छिनैती के सामान खरीदने में लार के एक स्वर्णकार के यहाँ भी पुलिस ने छापेमारी की थी। गैंग के बारे में पता चला की ऐ कोई योजना नहीं बनाते ,सड़क पर चलते यदि किसी के गले मे सोने की चेन देखते तो छिनने के लिए गोली भी चला देते। चौमुखा के सुशील मद्देशिया के पुत्र अमित मद्देशिया पर17 जून की देर शाम सुतावर के समीप उसके मित्र अनूप वर्मा ने ही गोली चलवाई जब वह गुठनी से जुआ खेलकर लौट रहा था। दरअसल अनूप वर्मा जो सूद पर जुएडियों को पैसे देता था वह महंगा ब्याज लेता था जबकि अमित मद्देशिया कम दर पर ही पैसा देने लगा। यही बात अनूप को खटक रही थी। 27 मई की देर शाम चुरिया निवासी रोहित सिंह की चेन छीनी गयी और उकीना ईंट भट्ठे के समीप और बदमाश हवा में गोली चलाते फरार होने वाले बदमाशों में अनूप वर्मा भी था। इसके अलावा 24.06.2021 को ग्राम नेनुआ के पास लूट की नियत से संजाव निवासी शम्भू जायसवाल को लूट की नीयत से गोली मारी गयी । लूट तो नहीं हो सकी लेकिन शम्भू की हत्या हो गयी। इस घटना में भी अनूप गैंग का नाम प्रकाश में आया है। 25.06.2021 को ग्राम पड़रीगजराज के पास से एक व्यक्ति को गोली मार कर उसकी चेन लूट लिया गया था। यह कांड भी यही गैंग किया। इन सभी बातों का खुलासा देवरिया पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में एसपी डॉ श्रीपति मिश्र के प्रेसवार्ता के दौरान ही पकड़े गए बदमाशों के बयानों से हुआ। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 01.प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना लार देवरिया, 02.उ0नि0 घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष खामपार देवरिया,03.उ0नि0 गोपाल प्रसाद राजभर एसओजी प्रभारी देवरिया, 4.उ0नि0 भवानी भीख राजभर थानाध्यक्ष मईल देवरिया, 5.उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम देवरिया,
6.उ0नि0 अमित पाण्डेय थाना मईल देवरिया,7.उ0नि0 हरिलाल राव थाना मईल देवरिया,8मु0आ0 योगोन्द्र कुमार एसओजी देवरिया, 9.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,
10.मु0आ0 अरूण खरवार एसओजी देवरिया,
11.मु0आ0 नारन्तक यादव थाना मईल देवरिया,
12.मु0आ0 नन्दलाल यादव थाना लार देवरिया,
13.कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,
14.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,
15.कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस सेल देवरिया,
16.कां0 प्रशान्त एसओजी देवरिया,
17.कां0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया,
18.कां0 दिव्यशंकर राय पुलिस लाईन देवरिया,
19.कां0 नवीन कुमार थाना मईल देवरिया,
20.कां0 विकास थाना मईल देवरिया,
21.कां0 धर्मेन्द्र यादव थाना मईल देवरिया,
22.कां0 अखिलेश कुमार थाना लार देवरिया,
23.कां0 श्रीकान्त थाना लार देवरिया,
24.कां0 सुनील सिंह थाना खामपार देवरिया ,
25.कां0 संजय सिंह थाना खामापार देवरिया लगे थे।