खागा (फतेहपुर) अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश यादव के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक खागा नौबस्ता रोड बाईपास चौराहा स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें दशरथपुर गांव में यादव समाज में हुई आपसी विवाद को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने बताया कि यादव समाज में छोटी छोटी बातों को लेकर आपस में किसी तरह का विवाद की स्थिति न उत्पन्न करे। इससे समाज में गलत संदेश जाता है। और विरोधियों को लड़वाने का मौका मिलता है।तथा इससे समाज व स्वत: का पतन होने लगता है। और इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगमी 4 जुलाई को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा समाज की बैठक रानी कालोनी स्थित सी ओ आफिस के ठीक सामने होगी। जिसमें अधिक से अधिक लोग पहुंचकर समाज के हाथों को मजबूत कर हौसला बढ़ाएं गे।वही अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश यादव ने बताया कि समाज के आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद को दोनों पक्षों को बैठाकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। और दोनों पक्षों का आपसी विवाद का सुलह समझौता करा दिया गया।
इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश यादव,अमन यादव, राजेन्द्र यादव, छोटेलाल यादव पूर्व प्रधान, विरेन्द्र सिंह यादव,ननकू यादव सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।