Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया गया विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति तथा तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल द्वारा निरीक्षण

तिंदवारी (बांदा)

भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति तथा तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण कर चिकित्सालय के रखरखाव तथा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को परखा और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता लाते हुए स्वास्थ्य केंद्र को जनहित में ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने हेतु यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों से सहयोगात्मक व सकारात्मक रहने की अपेक्षा की।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनपद के 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भाजपा के विधायक, सांसद, चेयरमैन तथा बोर्ड सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों ने अभी हाल ही में गोद लिया है। इसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी को गोद लिए क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति तथा तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी ने चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण के दौरान दवाओं के स्टाक, ऑपरेशन कक्ष, ओपीडी आदि को देखा। इस अवसर पर विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों से जन-जन को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का आवाहन करते हुए, इस कार्य में आने वाली बाधाओं से निपटने हेतु यहां से शासन तक पैरवी करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय की जल निकासी की समस्या बताई गई। जहां मौके में मौजूद तिंदवारी नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी द्वारा जल निकासी की समस्या के अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, समाजसेवी कमलाकांत त्रिवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश सिंह, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश, लेखा प्रबंधक बृजेश यादव, शोभित गुप्ता, फार्मासिस्ट लाल बहादुर, असगर खान, स्टाफ नर्स उषा चौधरी तथा ज्योति देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!