रहस्यो के भंवर में उलझी गोलू की मौत
विगत 06 मई को सदर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर मिली थी प्रतीक यादव की लाश
शहर क्षेत्र के अरबपुर इलाका निवासी बृजेश यादव के पुत्र के रूप में हुई थी शिनाख्त
मृतक की पत्नी विमलेश कुमारी ने कराया था भिठौरा में अंतिम संस्कार
करीब तीन वर्षो से अपने मायके हुसैनगंज थाने के कैड़ेपुर गांव में रह रही विमलेश
प्रतीक की मौत के साथ ही अरबपुर स्थित मकान में दबंगो ने किया कब्ज़ा, निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
आठ वर्ष की बेटी के साथ इन्साफ के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही मृतक की विधवा
मकान पर कब्ज़ा करने वालों पर पीड़िता ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
फतेहपुर सदर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर निर्माणाधीन एक बिल्डिंग के नीचे से लावारिस शव पुलिस ने बरामद किया था l ज्ञातव्य रहे की यह वाक्या 06 मई 2021 का है, लावारिस हालत में मिले शव की शिनाख्त अरबपुर मोहल्ला वासियों ने प्रतीक यादव उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय बृजेश यादव के रूप में की थी l शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जानकारी एकत्र करने के बाद अपने मायके में करीब तीन वर्षो से रह रही प्रतीक की पत्नी विमलेश कुमारी को सूचना दी l जिस पर मृतक प्रतीक की पत्नी विमलेश कुमारी ने पहुंच कर अपने पति की शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने साथ ले गयी और भृगुधाम भिठौरा में अंतिम संस्कार कराया l मृतक गोलू की पत्नी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पति की मौत का कारण स्पष्ट नहीं आया हैl उसने बताया कि उसके पति के मरने के साथ ही उसके ससुराली मकान मोहल्ला अरबपुर में मोहल्ले के ही जयराम यादव व सूरज यादव ने कब्जा कर लिया l पीड़िता ने बताया कि उसके मकान पर कब्जा करने वाले लोग दबंग किस्म के हैं और मना करने के बावजूद उसके मकान पर अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया है l पीड़िता ने बताया कि जब निर्माण कार्य कराने से उसने जयराम यादव व सूरज यादव को मना किया तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया l पीड़िता ने बताया कि उसकी एक 08 वर्ष की पुत्री भी है जिसके जीवन यापन की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर है l पीड़िता ने बताया कि यही मकान एकमात्र उसका सहारा है, अगर उसका यह सहारा भी छीन लिया गया तो वह दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होगी l पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगो को कई बार समझाया- बुझाया, रोया-गिड़गिड़ाया पर उन लोगो का दिल नहीं पसीज रहा और उसे आये दिन धमकाते रहते है l पीड़िता ने कहा कि अब वह इंसाफ से लिए संघर्ष करेंगी और अधिकारियो की चौखट पर माथा टेक कर न्याय की गुहार लगाएगी l उसने यह भी बताया कि उसका ससुराल का मकान उसके ससुर के पिता शिव सिंह यादव के नाम से नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अभिलेखों में दर्ज है l उसने यह भी आशंका जाहिर की कि कहीं ऐसा ना हो कि कागजों में हेरफेर कर उक्त लोग उसके मकान को अपने नाम पर दर्ज न करा ले l पीड़िता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पति की मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से उसके पति की मौत भी रहस्यो के भंवर में उलझी हुई है! जिसकी पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए l
उधर उक्त मामले में जब जानकारी लेने के उद्देश्य से अरबपुर मोहल्ले में प्रतीक से सम्बंधित जानकारियां जुटाने का प्रयास किया गया तो कुछ लोगो ने दबी-जुबान बताया की गोलू नशे का आदि था और मौत के करीब एक हफ्ते पूर्व दिल्ली से आया था और मकान में अवैध कब्जे को लेकर जयराम यादव, सूरज यादव से वाद-विवाद भी हुआ था, जिसके तीन-चार दिन बाद गोलू का शव मिलने की सूचना मिली!